फेक अकाउंट बनाकर फैलाया भ्रम — कैराना सांसद इकरा हसन पर की गई फर्जी पोस्ट का पर्दाफाश, शामली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में आरोपी दबोचा!
कैराना।
माननीय सांसद इकरा हसन के नाम से बनाए गए फेक सोशल मीडिया अकाउंट पर भ्रामक पोस्ट किए जाने के मामले में शामली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना कैराना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
सांसद इकरा हसन, जो हमेशा क्षेत्र की बेहतरी और भाईचारे की मिसाल पेश करती रही हैं, उनके नाम से की गई ऐसी हरकत समाज में भ्रम फैलाने का प्रयास थी। लेकिन शामली पुलिस ने अपनी तत्परता और तकनीकी दक्षता से यह साबित कर दिया कि कानून से कोई ऊपर नहीं।
जिला पुलिस कप्तान श्री एन.पी. सिंह ने बताया कि इस मामले में पूरी जांच साइबर टीम की मदद से की गई और दोषी व्यक्ति को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने साफ कहा — “सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह और पुलिस टीम की सतर्कता की सराहना पूरे जिले में की जा रही है।
इस कार्रवाई से साफ है कि योगी आदित्यनाथ सरकार की Zero Tolerance Policy के तहत असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर त्वरित शिकंजा कसना ही शामली पुलिस की प्राथमिकता है।
जनता में इस बात से संतोष है कि प्रशासन न केवल जनता की सुरक्षा के लिए सजग है बल्कि जनप्रतिनिधियों की प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है।