
किशनपुरा फिटर पर धरना दे रहे किसानों के बीच पहुंचे सांसद पुत्र अंशुमन चौधरी, बिजली विभाग के अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी – “ये सिर्फ़ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है”
गंगोह (विशेष संवाददाता):
किशनपुरा गांव में बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर चल रहे किसानों के धरने में उस समय नया जोश भर गया, जब कैराना लोकसभा से सांसद प्रदीप चौधरी के पुत्र अंशुमन चौधरी धरनास्थल पर किसानों के बीच पहुंच गए।
धरने पर बैठकर किसानों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद बिजली विभाग के जेई की कड़ी क्लास लगाई। अधिकारियों को चेताते हुए अंशुमन चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा –
“ये तो सिर्फ़ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। अगर किसानों को तत्काल राहत नहीं मिली, तो आंदोलन और तेज़ होगा।”
किसानों ने बिजली कटौती, ट्रांसफार्मर फुंकने और लंबे समय से लापरवाही का मुद्दा उठाया। अंशुमन चौधरी ने अधिकारियों से जवाब-तलब करते हुए किसानों को आश्वासन दिया कि
“आपकी आवाज़ अब दिल्ली तक जाएगी। यह युवा अब आपके साथ हर मोर्चे पर खड़ा रहेगा।”
धरनास्थल पर अंशुमन चौधरी का पहुंचना किसानों के लिए उम्मीद की नई किरण जैसा रहा। मौके पर मौजूद बुजुर्ग किसान रामपाल सिंह ने NDUP संवाददाता से कहा,
“पहली बार कोई नेता हमारे साथ बैठा है, हमारी बात सुनी है। ये लड़का नहीं, इंसाफ़ की उम्मीद है।”
जानकारों का मानना है कि गंगोह विधानसभा में अंशुमन चौधरी एक तेज़तर्रार और संघर्षशील युवा चेहरा बनकर उभर रहे हैं, जो सिर्फ राजनीति नहीं बल्कि जनसेवा की भावना से जुड़ा है।