
“गाजियाबाद में मघी क्षेत्र राजपूत सभा के विराट कवि सम्मेलन में श्री सुरेश राणा जी ने किया महापुरुषों के सम्मान में दीप प्रज्वलित, राष्ट्रवाद और वीरता से गूंजा मंच”
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और जनप्रिय नेता माननीय श्री सुरेश राणा जी ने कल मघी क्षेत्र राजपूत सभा द्वारा आयोजित महापुरुषों के सम्मान में विराट कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन के साथ जब मंच से राष्ट्रवाद और वीरता की वाणी गूंजी, तो उपस्थित जनसमूह जोश और गर्व से सराबोर हो गया।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि श्री अनिल खेड़ा जी, कार्यक्रम संयोजक प्रिय अजय चौहान जी, सह संयोजक श्री रवींद्र चौहान जी, अध्यक्ष श्री रामावतार सिंह चौहान जी एवं महासचिव श्री नरपाल सिंह जी सहित राजपूत सभा के सैकड़ों पदाधिकारी व राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित जनसमूह उपस्थित रहा।
कार्यक्रम में जब वीर रस के कवि अर्जुन सिसोदिया जी सहित अन्य कविगणों ने भारतीय महापुरुषों एवं भारतीय सेना के सम्मान में ओजस्वी कविताओं की प्रस्तुति दी, तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट और भारत माता की जयकारों से गूंज उठा।
माननीय सुरेश राणा जी ने इस अवसर पर कहा कि— “राजपूत समाज का यह शौर्य और राष्ट्रवाद ही भारत की आत्मा है। हम सभी का कर्तव्य है कि महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र को मजबूत करें और वीर सैनिकों का सम्मान करें।”
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सुरेश राणा जी ने मघी क्षेत्र राजपूत सभा के सभी पदाधिकारियों, आयोजकों और ओजस्वी कवियों का हृदय से आभार प्रकट किया और ऐसे आयोजनों को राष्ट्र की एकता और चेतना का प्रतीक बताया।