👉 “कांधला–बुढ़ाना मार्ग से भारसी रजवाहा पटरी की जर्जर सड़क पर ग्रामवासियों का विरोध, जिला पंचायत सदस्य अरविन्द पंवार ने उठाई आवाज़”
उपशीर्षक :
ग्रामवासियों संग प्रदर्शन कर अधिकारियों को भेजा पत्र, जल्द नवनिर्माण की माँग
—
रिपोर्ट
शामली।
कांधला–बुढ़ाना मार्ग से जुड़ी भारसी रजवाहे की पटरी, जो कई गांवों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, इन दिनों बेहद जर्जर स्थिति में है। जगह-जगह गड्ढों और टूटी सड़क के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस समस्या को लेकर ग्रामवासियों ने जिला पंचायत सदस्य अरविन्द पंवार के नेतृत्व में सड़क के नवनिर्माण की माँग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क उनके दैनिक जीवन की धुरी है और खराब हालत के चलते आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
जिला पंचायत सदस्य अरविन्द पंवार ने इस संबंध में संबंधित विभागों को लिखित पत्र भेजते हुए तत्काल नवनिर्माण की ज़रूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि –
“यह मार्ग सैकड़ों लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़ा है। नवनिर्माण कार्य में किसी भी तरह की देरी अब बर्दाश्त नहीं होगी। प्रशासन को जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कार्य शुरू करना चाहिए।”
ग्रामीणों ने भी चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा।