नशे के मामले में SP साहब ने ली विशेष बैठक, 3 घंटे में मर्डर केस का खुलासा कर दी मिसाल
SP रामसेवक गौतम की बैठक का असर, शामली पुलिस ने 3-4 घंटे में मर्डर केस किया बेनक़ाब
शामली।
दिनांक 22 अगस्त 2025 को पुलिस लाइन शामली स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक श्री रामसेवक गौतम जी की अध्यक्षता में N-CORD (Narco Coordination Centre) के संबंध में विशेष बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में नशे के खिलाफ अभियान चलाने वाले चुनिंदा अधिकारी शामिल हुए। SP साहब ने सभी को निर्देश दिए कि—
👉 नशे के कारोबार पर किसी भी हाल में अंकुश लगाया जाए
👉 युवाओं को नशे से बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम तेज़ किए जाएं
👉 सप्लाई करने वालों और नेटवर्क से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए
इस सख़्त बैठक का असर तुरंत दिखाई दिया। हाल ही में हुए हत्या कांड का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे नहीं बल्कि मात्र 3-4 घंटे में कर दिया। यह उपलब्धि शामली पुलिस की तत्परता और पेशेवराना अंदाज़ को दर्शाती है।
Additional SP संतोष कुमार जी की सक्रियता और अभियान से जुड़े अधिकारियों की टीमवर्क ने इस कामयाबी में अहम भूमिका निभाई।
जनपद की जनता ने राहत की सांस ली और SP रामसेवक गौतम जी की कार्यशैली की जमकर सराहना की कि शामली पुलिस अब अपराध और नशे के खिलाफ पूरी तरह एक्शन मोड में है।
✍️ रिपोर्ट : पंकज उपाध्याय