झिंझाना पुलिस ने ढाई करोड़ की स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचा
ऑपरेशन ‘सवेरा’ के तहत बड़ी सफलता, तस्करों में हड़कंप
जनपद शामली। मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर प्रभावी रोकथाम के लिए संचालित अभियान “ऑपरेशन सवेरा: नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” के अंतर्गत थाना झिंझाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1 किलो 263 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में अनुमानित कीमत लगभग 2 करोड़ 52 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से एक पिट्ठू बैग, इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 50 पारदर्शी पाउच भी बरामद किए हैं।

यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक शामली श्री एन.पी. सिंह के मार्गदर्शन में की गई। अपर पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुमित शुक्ला और क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में झिंझाना थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना की टीम ने 7 दिसंबर की रात ग्राम अगड़ीपुर के निकट बंद पड़े क्रेशर के पास घेराबंदी कर तस्कर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सरफराज उर्फ धौला निवासी ग्राम घाटमपुर, थाना नकुड़, जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने साथी साबिर पुत्र कौसर निवासी ग्राम इश्सोपुर खुरगान, थाना कैराना के साथ बरेली से स्मैक लाता था और आसपास के क्षेत्रों में फुटकर बिक्री करता था। पुलिस अब इस नेटवर्क के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक की जांच कर रही है, ताकि पूरे गिरोह का खुलासा किया जा सके।
अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों में मादक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट, पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट और गंभीर अपराधों सहित कई मुकदमे दर्ज हैं। इस गिरफ्तारी के आधार पर थाना झिंझाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना, उप निरीक्षक अनुज कुमार, हेड कांस्टेबल अमित सांगवान तथा कांस्टेबल रूपक, पुनित, शांतनु और सुमित शामिल रहे।
शामली पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे नशा विरोधी इस अभियान में सहयोग करते हुए किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जनपद को नशामुक्त बनाना ही इस अभियान का प्रमुख लक्ष्य है।