गोगवान गाँव में नेटवर्क ठप, टावर का तेल बेचने के आरोप से ग्रामीण परेशान
शामली (संवाददाता):
ज़िला शामली के थाना कैराना क्षेत्र के गाँव गोगवान में इन दिनों मोबाइल नेटवर्क की भारी समस्या से ग्रामीण बेहाल हैं। गाँव में न तो कॉल सही से लग पा रही है और न ही इंटरनेट काम कर रहा है। इस वजह से बच्चों की पढ़ाई, युवाओं का काम और व्यापारियों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि गाँव में लगे मोबाइल टावर की देखरेख सही तरीके से नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टावर में भरने वाला तेल बेचा जा रहा है, जिसके चलते मशीनें और उपकरण सही ढंग से काम नहीं कर रहे।
ग्रामीण शाहज़ाद बदरी का कहना है कि, “नेटवर्क न होने से हम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इमरजेंसी में न तो पुलिस को कॉल लगती है और न ही अस्पतालों से बात हो पाती है। टावर का तेल चोरी होना बेहद गंभीर मामला है, इसकी जांच होनी चाहिए।”
इसी तरह गाँव के अन्य लोगों ने भी नाराज़गी जताते हुए कहा कि प्रशासन और टेलीकॉम कंपनियों को तुरंत संज्ञान लेकर नेटवर्क बहाल करना चाहिए, वरना हालात और बिगड़ सकते हैं।
लोगों का कहना है कि इस समस्या के चलते न सिर्फ शिक्षा और कारोबार प्रभावित हैं बल्कि सुरक्षा को भी खतरा है। कई बार आपातकालीन हालात में कॉल न लग पाने से बड़ी दिक्कतें सामने आईं।
ग्रामीणों ने ज़िला प्रशासन और पुलिस विभाग से अपील की है कि टावर की स्थिति की जांच कर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाए और जल्द से जल्द गाँव में नेटवर्क बहाल किया जाए।